नियम : रेल भोजनालय के पास जनता खाना का बड़ा जैसा लोगो लगना है, ताकि यात्रियों को पता चल सके- खाने की पैकिंग में जनता खाना मुहर जरूर लगा रहना चाहिए
वरीय संवाददाता, भागलपुर
आइआरसीटीसी द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से जनता खाना उपलब्ध कराया तो जरूर लेकिन यात्रियों तक यह खाना पहुंच ही नहीं रहा है. ट्रेन के सामान्य बोगी के यात्रियों को ट्रेन के पास ही जनता खाना उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था रेलवे के द्वारा की गयी है. इस नियम को भागलपुर रेलवे भोजनालय द्वारा माना नहीं जा रहा है. एक्सप्रेस ट्रेनों की सामान्य बोगी में होली में यह पहल शुरू की गयी थी. उसके बाद से ट्रेन के पास स्टॉल लगा कर यह भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रेलवे भोजनालय को जनता खाना उपलब्ध कराने का जिम्मा मिला है.
जनता खाना 20 व 50 रुपये में दिया जाना है
रेलवे भोजनालय के पास स्टॉल के सामने जनता खाना का बड़ा जैसा लोगो भी लगना है लेकिन यह लोगो भी नहीं लगा है. साथ ही जो खाना पैक होगा, उसमें जनता खाना का मुहर लगना है. जनता खाना 20 व 50 रुपये में दिया जाना है. 20 रुपये में सात पूड़ी, आलू की सूखी सब्जी, पैक्ड वाला अचार व एक मिर्ची और 50 रुपये के खाना में भेज बिरयानी व सब्जी होती है.– कोट-
– जनता खाना की व्यवस्था ट्रेन की सामान्य बोगी के यात्रियों को ट्रेन के पास ही उपलब्ध कराने के लिए रेलवे द्वारा की गयी है. इसके लिए ट्रेन के बाेगी के पास स्टॉल लगाना जरूरी है. ऐसे नहीं किया जा रहा है तो संबंधित इंचार्ज से बात की जायेगी.
कौशिक बनर्जी, अपर महाप्रबंधक, पूर्व क्षेत्र, ईस्ट जोन.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

