भागलुपर. दीपावली को लेकर तिलकामांझी से सैंडिस कंपाउंड की ओर जाने वाली सड़क पर दर्जनों अस्थायी दुकानें लगी हैं. इन दुकानों की लिस्टिंग शनिवार को तिलकामांझी थाना की पुलिस की ओर से की जा रही थी, लेकिन इसका कारण दुकानदारों को नहीं बताया जा रहा था. नाम नहीं छापने की शर्त पर दुकानदारों ने बताया कि जो हाथ में डायरी लेकर लिस्टिंग कर रहा था वह थाना का निजी चालक है. आश्चर्य की बात यह है कि उसके साथ सिपाही भी मौजूद थे. सवाल यह है कि थाना में अधिकारियों के रहने के बावजूद निजी चालक यह काम क्यों कर रहा है. हालांकि, फुटपाथ पर लगे दुकानों की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है, तो यह थाना का निजी चालक यह काम कैसे कर रहा था. वहीं इस मामले में मामले पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की सूची बनाये जाने के संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर कहीं पर सूची तैयार भी की जाती है, तो वह पदाधिकारियों द्वारा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

