कारा दिवस के अवसर पर केंद्रीय कारा, विशेष केंद्रीय कारा और महिला जेल में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइएलइटी), पटना की ओर से तीनों जेलों में एक साथ बंदियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन परियोजना के संयुक्त निदेशक मनीष कुमार झा, परियोजना समन्वयक यशवंत झा, विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार झा और केंद्रीय कारा के अधीक्षक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संयुक्त निदेशक मनीष कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को तीनों जेलों में 90 घंटे के प्रशिक्षण सत्र के लिए केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया है. प्रशिक्षण में दो महिला बंदी भी शामिल होंगी. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बंदियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जिस पर कारा का कोई उल्लेख नहीं होगा. इससे रिहाई के बाद रोजगार प्राप्त करने में उन्हें काफी मदद मिलेगी. उपलब्ध कराये गये दस कंम्प्यूटर और दो प्रशिक्षण फिलहाल तीनों जेलों में दस कंप्यूटर सेट और दो प्रशिक्षक तैनात कर दिए गए हैं. इस पूरी प्रक्रिया की सीधी मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही है. बताया कि राज्य के 2500 से अधिक कैदियों को सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण देना लक्ष्य है. यह पहल बंदियों को डिजिटल कौशल से सशक्त कर उन्हें आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने और रिहाई के बाद समाज में पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

