नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों को लैपटॉप देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ निगम की खुद की बिल्डिंग का निर्माण दो वर्षों बाद भी शुरू नहीं हो सका है. इसके अलावा दो-तीन जगहों पर बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी कागजी प्रक्रिया के जटिलताओं में फंसा हुआ है. ढेबर गेट के निर्माण के लिए पहले टेंडर सूची में शामिल कर उसे ड्रॉप कर दिया गया. चार महीने बाद भी दोबारा टेंडर जारी नहीं किया गया. लोहिया पुल के नीचे सौंदर्यीकरण कार्य, जो तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर के कार्यकाल में प्लान किया गया था, अब तक शुरू नहीं हो सका. टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में दो बार टेंडर जारी किया गया लेकिन, न तो एजेंसी बहाल हो सकी है और न ही इसका निर्माण शुरू हो सका है. हालांकि, कुछ योजनाओं पर निगम ने आगे बढ़कर काम किया है, जिससे नागरिक सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन, अभी भी उनकी ही बनायी कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी है. 53 लैपटॉप की खरीद पर 37 लाख की आयेगी लागत नगर निगम 53 लैपटॉप खरीद करेगा, जिसमें एक-एक मेयर व डिप्टी मेयर और 51 पार्षदों के लिए होगा. इसके लिए निविदा की गयी है. इसका तकनीकी बिड सात जनवरी को खोला जायेगा. इससे पहले प्री-बिड मीटिंग 31 दिसंबर को होगी. नगर निगम ने जिस टेक्नोलॉजी के लैपटॉप के लिए निविदा जारी की है, उसकी लागत 37 लाख से कम नहीं आयेगी. अगर एक लैपटॉप की कीमत 70 हजार रुपये ही मानी जाये, तो 53 लैपटॉप की खरीद पर 37 लाख 10 हजार तक का बजट पहुंच जायेगा. बॉक्स मैटर वर्तमान में जनप्रतिनिधियों को मिल रही ये सुविधाएं -मेयर व डिप्टी मेयर को गाड़ी भत्ता -ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर के लिए सदस्यता शुल्क 20 हजार रुपये मासिक खर्च निगम द्वारा देने के प्रस्ताव पर सहमति -पार्षदों को वेतन. कोट लैपटॉप खरीद की योजना पर सहमति बनी है. आपूर्तिकर्ता एजेंसी व फर्म चयन के लिए निविदा जारी की गयी है. 53 लैपटॉप की खरीद होगी. यह मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद के लिए है. रेहान खान, ऑफिस सुपरिटेंडेंट नगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

