14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 13 पीजी विभागों को कंटीजेंसी के 39 लाख रुपये भेजने की तैयारी

टीएमबीयू के पीजी विभागों का काम अब नहीं रुकेंगे. विवि से 13 विभागों को कंटीजेंसी के तहत करीब 39 लाख से अधिक राशि भेजी जा रही है. एक से दो दिन के अंदर उन विभागों को चेक भेज दिया जायेगा

टीएमबीयू के पीजी विभागों का काम अब नहीं रुकेंगे. विवि से 13 विभागों को कंटीजेंसी के तहत करीब 39 लाख से अधिक राशि भेजी जा रही है. एक से दो दिन के अंदर उन विभागों को चेक भेज दिया जायेगा. इसे लेकर सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 13 विभागों ने पूर्व में विवि से दिये कंटीजेंसी राशि खर्च की, जिसका उपयोगिता प्रमाणपत्र विवि को उपलब्ध करा दिया था. उन्हीं विभागों को कंटीजेंसी की राशि भेजी जा रही हैं. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि जो पीजी विभाग ने उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं भेजा है. उन्हें कंटीजेंसी की राशि नहीं भेजी जा रही है. उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने के बाद राशि भेज दी जायेगी. विवि से सत्र 2025-26 के तहत कंटीजेंसी की राशि भेजी जा रही है. बता दें कि टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में सभी डीन, पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों व कॉलेजों के प्राचार्यों की 28 अगस्त को बैठक हुई थी. प्रभारी कुलपति ने मौके पर ही रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे को दो से तीन दिनों के अंदर राशि व इंप्रेस्ड मनी भेजने का निर्देश दिया था. साथ ही संबंधित कर्मचारी को भी दिशा-निर्देश दिया गया था. जिन विभागों को वर्ष 2019-20 में कंटीजेंसी की राशि भेजी गयी थी. इसमें कुछ विभागों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र विवि को भेजा था. उन्हें ही भेजने के लिए कहा गया था. बता दें कि 27 अगस्त को प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel