Bihar News: बिहार चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए भागलपुर में पुलिस ने रोको-टोको और वाहन जांच अभियान को तेज़ कर दिया है. रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनकी पहचान की जा सके और किसी भी गलत गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सके. वहीं, गाड़ी जांच अभियान के तहत सड़क पर चल रहे वाहनों की लगातार जांच की जा रही है, जिससे अवैध गतिविधियों और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. एसएसपी हृदय कांत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वाहन जांच के लिए रोजाना अलग-अलग जगह और समय तय किया जाए. इससे अपराधियों को सतर्क रहने का मौका नहीं मिलेगा और पुलिस का नियंत्रण प्रभावी रहेगा. बिहार में होने वाले चुनाव को देखते हुए यह अभियान और भी महत्वपूर्ण हो गया है. चुनाव के दौरान अवैध नगदी का लेन-देन, झगड़े, फर्जी गतिविधियों और अन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पूरी हो सके.
चुनाव के कारण बढ़ी निगरानी
बिहार में चुनाव के चलते भागलपुर में पुलिस की सतर्कता और बढ़ा दी गई है. चुनाव के समय नकदी का अवैध लेन-देन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. रोजाना अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच की जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि कोई गड़बड़ी न हो. पुलिस का उद्देश्य है कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे और सभी नागरिक सुरक्षित महसूस करें.
सार्वजनिक गाड़ियों की हो रही जांच
रोज समय-समय पर बसों और सार्वजनिक गाड़ियों की भी जांच की जा रही है. इसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना और सार्वजनिक परिवहन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना है. इस तरह पुलिस भागलपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता बढ़ा रही है.

