दो माह से लापता दो नाबालिग लड़किया गोराडीह पुलिस को मिल गयी है. गोराडीह थाना क्षेत्र के विनरौध चौक के निकट वाहन चेकिंग में रविवार को गोराडीह पुलिस ने तीन युवकों के साथ एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध स्थिति में देखा. पुलिस ने युवती से पूछताछ की और उसे थाना लेकर आयी. पुलिस पूछताछ में लड़की ने अपना घर अमडंडा थाना क्षेत्र के एक गांव बताया. उसके बताये पते पर गोराडीह पुलिस ने लड़की के परिजन को थाना पर बुलाया. परिजनों ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व से उनकी बेटी अपने घर से लापता थी. इसके के साथ एक और नाबालिग लड़की गायब थी. गोराडीह पुलिस को उसकी निशानदेही पर भागलपुर में दूसरी नाबालिग लड़की मिल गयी. दोनों नाबालिग लड़कियों को गोराडीह पुलिस ने अमडंडा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व दोनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत अमडंडा पुलिस को दी गयी थी, लेकिन आमडंडा पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. गोराडीह पुलिस की सक्रियता से दोनों युवतियां सकुशल मिल गयी. अमडंडा पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
गोराडीह थाना में गुंडा एक्ट के 10 आरोपितों का परेड
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रविवार को विशेष कार्रवाई की गयी. विस चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे. गुंडा एक्ट में शामिल 10 अपराधियों को थाना में परेड कराया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसना है, ताकि आम जनता को भयमुक्त माहौल मिल सके.बड़ी जमीन गांव में दो पक्षों में मारपीट, एक गंभीर रूप से जख्मी
गोराडीह बड़ी जमीन गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी व्यक्ति की पहचान बड़ी जमीन निवासी गिरधारी मंडल (60 )के रूप में हुई है. गंभीर स्थिति में गिरधारी मंडल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस मामले में गोराडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरधारी मंडल के फर्द बयान पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सुमन मंडल और रोहित मंडल शामिल है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच आगे भी गंभीरता से कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष से भी मारपीट करने का आवेदन मिला है. दोनों पक्ष के आवेदन पर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

