15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news काली पूजा मेला में पुलिस जवान से मारपीट, एक गिरफ्तार

दुधैला बैकटपुर काली मंदिर परिसर में आयोजित मेला के दौरान बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने हंगामा कर दिया.

सुलतानगंज मुरारका कॉलेज रोड स्थित दुधैला बैकटपुर काली मंदिर परिसर में आयोजित मेला के दौरान बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने हंगामा कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस जवान के साथ गाली-गलौज व हाथापाई की. घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. कर्तव्य पर तैनात पुलिस जवान टीसी/499 भगवान सिंह ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के अनुसार वह काली पूजा मेला में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त थे. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी तैनात थे. बुधवार की रात करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर भगदड़ और अफरा-तफरी मचाने की कोशिश की, जिससे मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. पुलिस जवान ने बताया कि जब उन्होंने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो एक व्यक्ति ने उनका कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज कर मारपीट की और ड्यूटी में बाधा पहुंचायी. इस दौरान साथ में तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके से एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान भारतेन्दु अमर प्रताप भारती दुधैला के रूप में हुई. पीड़ित पुलिस जवान ने कहा है कि सरकारी कर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान गाली-गलौज, हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालना संज्ञेय अपराध है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मेला में झूले के समीप भीड़ में भगदड़ मचने की स्थिति बनी थी. कुछ युवकों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने से अफरा-तफरी फैली, जिसे शांत कराने पहुंचे पुलिस जवान के साथ यह घटना हुई. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है.

महिला की शिकायत पर युवक को भेजा जेल

पीरपैंती रामनगर गोविंदपुर की सुलेखा देवी ने आरोप लगाया कि केवाइसी के नाम पर पीरपैंती बाजार के सोहेल उर्फ छोटू ने खाता खोलकर किसान निधि का पैसा निकाल रहा था. 25,925 रुपया निकाला गया. सीएसपी में जाकर जब पता किया,तो पता चला कि गलत तरीके से पहले ही पैसा निकाल लिया गया है. पुलिस ने फिलहाल सोहेल को जेल भेज दिया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel