भागलपुर शहर में ट्रैफिक सिस्टम की बेहतर निगरानी और नियंत्रण के लिए दो नये पुलिस शिविरों का निर्माण होगा. तिलकामांझी चौक पर इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जल्द ही लोहिया पुल के नीचे लोहापट्टी स्थित नीम के पेड़ के पास दूसरा शिविर बनना शुरू होगा. नगर निगम इसका निर्माण करा कर ट्रैफिक पुलिस को सौंपेगा, जिससे शहर में चार पुलिस शिविर हो जायेंगे. हालांकि, अतिक्रमण हटाना निगम के लिए बड़ी चुनौती है. मंगलवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सब्जी विक्रेताओं को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे टस से मस नहीं हुये. निगम के ऑफिस सुपरिटेंडेंट मो रेहान खान ने बताया कि सभी सब्जी विक्रेताओं को बुधवार तक खुद से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि वे निर्धारित समय तक नहीं हटते हैं, तो निगम सख्ती से कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस शिविर बनने के बाद ट्रैफिक निगरानी और नियंत्रण में सुधार आयेगा. शिविरों की संख्या चार होने से शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

