10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी में जुटी पुलिस

भागलपुर के बरारी में दो संस्थानों में होनेवाली मतगणना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.

भागलपुर के बरारी में दो संस्थानों में होनेवाली मतगणना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. तिलकामांझी से बरारी की ओर जाने वाली सड़क पर हाउसिंग चौक के बाद सड़क पर आवागमन रोकने करने की योजना है. सुपर स्पेशलिटी अस्प्ताल के पास वाले परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. दूसरी तरफ महिला आईटीआई में होने वाली काउंटिंग को लेकर पदाधिकारियों के वाहनों, समर्थकों के वाहन को अलग अलग पार्क करने की व्यवस्था की जा रही है. ज्यादा भीड़ आ जाने की स्थिति में भी यहां पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. दूसरी तरफ विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर की जाने वाली ट्रैफिक प्लान गुरुवार को जारी किया जायेगा. वर्तमान में व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है.

डीएम व एसएसपी ने किया मुआयना

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने पदाधिकारियों के साथ हाउसिंग कॉलोनी रोड, बरारी का मुआयना किया. 14 नवंबर को होनेवाली मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

मतदान के फाइनल आंकड़े : भागलपुर को छोड़ हर जगह महिलाएं आगे

सातों विधानसभा में ओवरऑल वोटिंग : 67.75%

ओवरऑल पुरुष : 66.26%

ओवरऑल महिला : 69.27%

————–बिहपुर विधानसभाकुल- 65.68%

पुरुष – 64.05%

महिला – 67.20%

—————-गोपालपुर विधानसभाकुल- 69.19%

पुरुष – 67.59%

महिला – 70.90%

—————-पीरपैंती विधानसभाकुल- 71.12%

पुरुष – 69.15%

महिला – 74.47%

—————कहलगांव विधानसभाकुल- 73.09%

पुरुष – 70.12%

महिला – 76.32%

—————-भागलपुर विधानसभाकुल- 57.15%

पुरुष – 58.79%

महिला – 55.44%

——————सुलतानगंज विधानसभाकुल- 65.65%

पुरुष – 63.35%

महिला – 68.14%

——————नाथनगर विधानसभाकुल- 71.55%

पुरुष – 70.77%

महिला – 72.38%

(नोट : इसमें थर्ड जेंडर के आंकड़े नहीं दिये गये हैं.)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel