17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur newsडीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन

हिंदी दिवस पर मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में लघु प्रांतीय कवि सम्मेलन हुआ.

हिंदी दिवस पर मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में लघु प्रांतीय कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन यूको बैंक शाखा अकबरनगर और डीएवी पब्लिक स्कूल ने किया. राष्ट्रीय कवि संगम, भागलपुर जिला शाखा इकाई बिहार के बैनर तले किया. उद्घाटन शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, प्राचार्य बाल किशोर सिंह और अध्यक्ष अजीत कुमार शांत ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रथम सत्र का संचालन जिला संयोजक सच्चिदानंद किरण तथा द्वितीय सत्र का संचालन गजलकार डॉ शशि आनंद अलबेला ने किया. सम्मेलन में बांका, मुंगेर, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर सहित विभिन्न जिलों के नामचीन कवियों ने शिरकत की और अपनी कविताओं, गीतों और गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशिष्ट अतिथि कविरत्न महेंद्र निशाकर, डॉ श्यामसुंदर अर्प, उषा किरण साहा, विनय कुमार कबिरा और सुरेश सूर्य उपस्थित थे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं में श्रेयषी कश्यप, राहुल कुमार और प्रीति कुमारी को सम्मानित किया गया. सभी कवियों और अतिथियों को अंगवस्त्र, फूलमाला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य बाल किशोर सिंह ने किया.

गीदड़ के हमले से आठ घायल, एक की हालत गंभीर

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मकंदपुर गांव में सोमवार को गीदड़ ने एक के बाद एक हमला कर आठ लोगों को घायल कर दिया. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. घायलों में गोपालपुर थाना के मालपुर के राजेंद्र शर्मा की पुत्री सुमित्रा देवी, अनिता देवी, सिघिंया मकंदपुर के स्व राम साह के पुत्र अनिल साह, दयानंद सिंह की पत्नी सरोजनी देवी, शिवनंदन साह, कमल किशोर साह सहित कुल आठ लोग शामिल हैं.पीड़िता सुमित्रा देवी ने बताया कि वह पशु चारा लाने के लिए घर के पास बहियार गयी थी. इस दौरान अचानक गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, तो गीदड़ को वहां से भगाया. गीदर ने अधिकतर लोगों को बहियार में ही काटा है.ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में बहियार में गीदड़ों की संख्या बढ़ गयी है. वह अक्सर झुंड से अलग लोगों को देख कर हमला कर देते हैं. घटना के बाद से ही लोग खेत-खलिहान जाने से भयभीत हैं. सभी घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि सुमित्रा देवी की हालत नाजुक होने से उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने नवगछिया वन विभाग को भी दी है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गीदड़ों को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाया जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel