11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पौधरोपण

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में आंवला आम व महोगनी का पौधरोपण

नारायणपुर प्रखंड सह अंचल परिसर में मंगलवार को मेरा युवा भारत (माय भारत) भागलपुुर के बैनर तले एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के युवा स्वयंसेवक रंदीप राजन के नेतृत्व में सीओ विशाल अग्रवाल, वन विभाग नवगछिया के रेंजर उमाशंकर सिंह, अंचल नाजिर पंकज कुमार, वनरक्षी सुमित कुमार व सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से आंवला के पौधा का रोपण किया. सीओ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से मौसम का मिजाज बदल रहा है. अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा सकता है. मौके पर सूरज यादव, आनंद कुमार, राकेश चौधरी, कुंदन झा मौजूद थे.

शपथ-पत्र जमा करने की तिथि के बाद रजिस्टर्ड डाक से मिला आवेदक को पत्र

गोपालपुर सैदपुर के किरण कुमार ने पिछले वर्ष सैदपुर पंचायत में आयी बाढ़ के बाद आपदा प्रबंधन के तहत बांटी गयी जीआर राशि के वितरण में वार्ड सदस्यों, पंचायत आपदा प्रभारी व डाटा ऑपरेटर पर नाजायज तरीके से पति-पत्नी, बेटा-बहू, नाबालिग युवा व ब्याहता बेटी तथा लंबे समय से गांव में वास नहीं करने व सरकारी नौकरी के तहत बाहर रहने वाले लोगों को खाते में राशि का हस्तांतरण कर सरकार को लाखों रुपये चूना लगाने की लिखित शिकायत सीओ गोपालपुर, एसडीओ नवगछिया व डीएम भागलपुर व आपदा प्रबंधन सचिव बिहार सरकार को पोर्टल के माध्यम से की थी. किसी तरह की कार्रवाई बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा नहीं करने के कारण आवेदक ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की. प्रधानमंत्री कार्यालय से जन शिकायत मिलने पर आपदा प्रबंधन भागलपुर के अपर समाहर्ता ने आवेदक किरण कुमार को अपने हस्ताक्षर से 16 अगस्त को लगाये गये आरोपों पर शपथ-पत्र के साथ साक्ष्य देने का पत्र भेजा. पत्र के अनुसार साक्ष्य 23 अगस्त तक शपथ-पत्र के साथ जमा करना था. अन्यथा वाद को समाप्त कर दिया जायेगा. आवेदक किरण कुमार को रजिस्टर्ड पत्र 23 अगस्त को प्राप्त हुआ और पत्र रजिस्टर्ड डाक से 23 अगस्त को ही भेजा गया, जो भेजे गये पत्र के लिफाफे पर अंकित है. आवेदक किरण कुमार ने पुन: आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता को आवेदन देकर साक्ष्य जमा करने के लिए समय की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel