सुलतानगंज मुरारका कॉलेज रोड स्थित वैष्णवी काली मंदिर दुधैला-बैकटपुर पूजा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता बुधवार की शाम संपन्न हो गयी. आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ कई जिलों से आये पहलवानों ने दमखम दिखाया. अखाड़ा समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर, मिडिल और जूनियर वर्ग के करीब 40 जोड़ी पहलवानों में रोमांचक मुकाबले हुआ. सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल और फुर्ती से दर्शकों का मन मोह लिया. कड़े मुकाबले में गोसांय दासपुर के फोटो पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वाराणसी के मोहित पहलवान को द्वितीय स्थान मिला. विजेता पहलवानों को नकद राशि, शिल्ड, मेडल और नंगोटा देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण का कार्य घोघन मंडल सरपंच, भारत मंडल, बनारसी मंडल, मनोज यादव सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में पूजा समिति एवं अखाड़ा समिति के पदाधिकारी और सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर स्थानीय लोगों ने समिति के प्रयासों की सराहना की और ऐसे पारंपरिक आयोजनों को ग्रामीण खेल संस्कृति के लिए प्रेरणादायक बताया.
नुरूद्दीनपुर में कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम
नारायणपुर शहजादपुर पंचायत के नुरुद्दीनपुर गांव में काली पूजा पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ. अंतिम दिन देश के विभिन्न हिस्सों से आये पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. समाजसेवी गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि खगड़िया जिले के रोहियार-बंगलिया के दीपक पहलवान और उत्तर प्रदेश बनारस के चंदन पहलवान के बीच फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा. दोनों पहलवान बराबरी पर रहे, जिस कारण मेला समिति ने दोनों को संयुक्त रूप से प्रथम घोषित कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं दूसरा स्थान यूपी बनारस के सत्यपाल मलिक ने हासिल किया, जबकि तीसरा स्थान नारायणपुर के मो शमशेर पहलवान को मिला. मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि इस महा दंगल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आये कुल 22 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मौके पर मेला समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.कुश्ती प्रतियोगिता में छोपाल यादव व हारुन संयुक्त विजेताकहलगांवकाली पूजा समिति खुटहरी के तत्वावधान में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता हुई. कुश्ती में कुल 20 जोड़ी प्रतिभागियों ने भाग लिया. मेदनीपुर के छोपाल यादव और हारून संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर विजेता घोषित हुए. इन दोनों को 2100-2100 का पुरस्कार दिया गया. महादेवगंज के रजनीश यादव दूसरे और डिहारी के मनीष पहलवान तीसरे स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

