11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विश्वविद्यालय का सबसे अनुशासित विभाग है दर्शनशास्त्र : प्रो झा

विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में शुक्रवार को सत्र 2025-27 के विद्यार्थियों के स्वागत और सत्र 2022 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया

विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में शुक्रवार को सत्र 2025-27 के विद्यार्थियों के स्वागत और सत्र 2022 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम तृतीय सेमेस्टर (24-26) के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें तीनों सत्रों के लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थी उपस्थित थे. पूरे विभाग में उत्सव का माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत से हुई. इसके बाद स्नातक पूरा कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक फेयरवेल दिया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने विभाग के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो झा ने दर्शनशास्त्र विभाग को विश्वविद्यालय का सबसे अनुशासित विभाग बताया. कहा कि दर्शनशास्त्र का विषय विद्यार्थियों को वह शक्ति प्रदान करता है, जिससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनते हैं. प्रो पूर्णेन्दु शेखर ने विभाग में प्रचलित दीपदान की परंपरा का उल्लेख किया. वहीं प्रो नारायण तिवारी ने पास आउट छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. विभाग कि शिक्षक नीलिमा ने तीनों सत्रों के विद्यार्थियों को एक साथ देखकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि ये तीनों सत्र जीवन की सीढ़ियों की तरह एक प्रगतिशील यात्रा को दर्शाते हैं. डॉ राहुल कुमार ने विद्यार्थियों को दर्शनशास्त्र विषय के महत्व को जीवन में आत्मसात करने तथा सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के सफल संचालन में गौतम, राकेश, रितु, साक्षी, नेहा, प्रशांत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel