22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

elections in Bhagalpur. पहले चरण का रुझान बता रहा है कि बिहार की जनता मोदी-नीतीश के साथ : रघुवर दास

रघुवार दास का प्रेस कांफ्रेंस.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार को पसंद करती है. चुनावी रुझानों से यह साफ झलक रहा है कि जनता विकास की राजनीति के साथ है और एनडीए को पहले चरण में 80 से 90 सीटें मिलने जा रही हैं. रघुवर दास शनिवार को भागलपुर के एक होटल में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस के शासनकाल को देखा है, जब राजनीति का आधार केवल जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण हुआ करता था. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इन सबके विपरीत विकास को प्राथमिकता दी और जनता अब उसी नीति के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अब इस राज्य में न तो विभाजन की राजनीति चलेगी और न ही जातिवाद का खेल. बिहार विकास की राजनीति पर वोट दे रहा है, और यही जनता का मूड है.

भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती में एनडीए की जीत तय

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र, पीरपैंती और कहलगांव सहित आसपास की जनता एनडीए उम्मीदवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राहित पांडे की जीत शत-प्रतिशत सुनिश्चित है. कहा कि मैंने भागलपुर के कई इलाकों का दौरा किया है. जनता में जबरदस्त उत्साह है. लोगों ने स्पष्ट रूप से यह दिखा दिया है कि वे सुशासन चाहते हैं, न कि जातिवाद.

विकास की रफ्तार से जुड़ेगा बिहार-झारखंड

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर का झारखंड से व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्ता पुराना है और केंद्र सरकार के प्रयासों से यह और मजबूत हो रहा है. उन्होंने बताया कि देवघर में एम्स और एयरपोर्ट बनने से भागलपुर के लोगों को भी लाभ मिला है. लोहिया पुल से हंसडीहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण और मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन प्रोजेक्ट से दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है. आने वाले समय में भागलपुर न सिर्फ बिहार की राजधानी पटना से, बल्कि झारखंड की राजधानी सहित देवघर से भी तेजी से जुड़ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel