8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भारी भीड़ के बीच अपनी समस्या का समाधान को लेकर आशान्वित दिखे लोग

भागलपुर के टाउन हॉल में सुबह से ही अपनी समस्या ले कर लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी थी.

भागलपुर के टाउन हॉल में सुबह से ही अपनी समस्या ले कर लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी थी. मालूम हो कि पूर्व निर्धारित था कि समस्याओं का पंजीकरण आठ बजे सुबह तक ही किया जायेगा लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए यह समय बढ़ता चला गया और अंत में डिप्टी सीएम के आदेश पर दिन भर आवेदकों के आवेदन का पंजीकरण किया गया. तय समय के अंदर निष्पादन का आश्वासन भी दिया गया. भीड़ काफी थे, प्रत्येक काउंटर पर अव्यवस्था भी दिखी लेकिन लोग अपनी समस्याओं का निदान के प्रति काफी आशान्वित थे, यही कारण था कि अत्यधिक ठंड के बावजूद लोग, कार्यक्रम समाप्त होने तक डटे रहे. होमगार्ड के चयनित जवानों ने नियुक्ति को ले कर किया हंगामा जिले में पिछले दिनों संपन्न हुई होमगार्ड चयन प्रक्रिया के बाद भी छह सौ से अधिक होमगार्ड जवानों को अब तक ज्वाइनिंग नहीं करायी गयी है. बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान टाउन हॉल परिसर में जुट गये और डिप्टी सीएम के समक्ष समस्या को रखने की जिद करने लगे. चयनित जवानों ने बताया कि उनलोगों को सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है, ज्वाइिनंग नहीं. शुरुआती समय में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जवानों की समझाने की कोशिश नकाम गयी, फिर मौके पर एसएसपी हृदयकांत पहुंचे और उनके सकारात्मक आश्वासन के बाद जवान संतुष्ट हो कर अपने घरों के लिए रवाना हुए. पहड़िया जाति के लोगों ने किया प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही पीरपैंती के हरिणकोल पहड़िया जाति के बड़ी संख्या में लोग पूर्व जिला पार्षद विनोद कुमार के नेतृत्व में जुटे थे. विनोद कुमार ने बताया कि इस जनजाति के परिवारों की संख्या 200 के करीब है. सभी बेघर हैं. ये लोग जहां रहे थे वहां पर अब पावर प्लांट का निर्माण होना है, जिससे इन लोगों को अब सिर छिपाने की समस्या हो गयी है. लोगों ने दोपहर बाद तीन बजे तख्तियों के साथ टाउन हॉल परिसर में मार्च किया और परिसर स्थित गोलंबर के पास पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर ही जिलाधिकारी ने नेतृत्व कर रहे लोगों को सकारात्मक आवश्वासन दिया और पुर्नवास की दिशा में प्रयास करने की बात कही. 50 परिवारों की थी मांग, पावर प्लांट में नहीं देंगे जमीन हरिणकोल के ही 50 ऐसे परिवार पहुंचे थे जो अपनी जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं. चंदन कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अरुण कुमार, जिछो यादव आदि ने बताया कि वे लोग अपनी पुश्तैनी जमीन पर रह रहे हैं. वे लोग पावर प्लांट के अंतिम छोर पर हैं. फिर भी उनलोगों को जमीन अधिग्रहण में देने को कहा जा रहा है, जबकि मुआवजे की राशि महज 80 हजार रुपये प्रति कट्ठा दी जा रही है. सभी परिवारों का रकबा एक या दो कट्ठा है. अगर वे लोग जमीन दे भी देते हैं तो फिर अधिग्रहण में मिलने वाले काफी कम पैसे में कहीं जमीन खरीद कर घर नहीं बना सकेंगे. वे लोग बेघर हो जायेंगे. इसलिए वे लोग जमीन पावर प्लांट में नहीं देंगे. रसीद को कटाते हैं पर जमीन पर जा रही सके रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव से 11 ऐसे लोग पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि उनलोगों को खेती के लिए जमीन का पर्चा मिला था. वे लोग जमीन की रसीद तो कटाते हैं लेकिन आज तक जमीन उनलोगों के कब्जे में नहीं आ सका है. वर्षों से पदाधिकारियों के संज्ञान में बात दे रहे हैं लेकिन कोई निदान नहीं निकल रहा है. नदी की धार को उजपाऊ जमीन बता कर निर्गत किया गया है पर्चा इस्माइलपुर के परबत्ता पंचायत से कुछ ग्रामीण नदी की धार का पर्चा निर्गत कर देने की शिकायत ले कर पहुंचे थे. लोगों ने बताया कि नदी की धार होने के कारण वे लोग सिंचाई में पानी का उपयोग करते हैं. लेकिन बिना वास्तविक स्थिति को देखे नदी की धार को ही उपजाऊ भूमि बता कर पर्चा बंदोबस्त कर दिया गया है, जिससे गांव के अधिकांश लोगों को आपत्ति है. बांका जिले की समस्या की नहीं हुई सुनवाई कार्यक्रम में बांका जिले से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि बांका जिले की समस्या यहां नहीं सुनी जायेगी. बांका से आये एक वृद्ध ने बताया कि उनकी कबाला वाली जमीन को बिहार सरकार कर दी गयी है. अंचल कार्यालय 50 हजार में जमीन को पूर्ववत कर देने की बात कर रहे हैं. वह समस्या लेकर पहुंचे थे लेकिन पता चला यहां पर सिर्फ भागलपुर की समस्या का निदान होगा. अब वे डिप्टी सीएम को पत्र भेज कर शिकायत करेंगे. चार जगहों पर की गयी थी अलाव की व्यवस्था टाउन हॉल परिसर में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. मुख्य गेट के पास वाले अलाव पर रंगरा प्रखंड के लोगों का कब्जा था तो अन्य अलाव के पास आ कर लोग कुछ देर ठहरते फिर अपने काम में लग जाते थे. लंबी लाइन पर नहीं दिखी लोगों में थकान अपने समस्या के समाधान की दिशा में लोग इतने आशान्वित थे कि विभिन्न अंचलों के कांउटरों पर लंबी भीड़ रहने के बावजूद लोग शांतिपूर्वक डटे थे. टाउन हॉल में आवेदन लिखने की जगह नहीं मिलने के कारण लोग बाहर के दुकान, मंदिरों में भी बैठ कर आवेदन लिखते देखे गये. शाम ढलने के बाद कई लोगों ने घर से लाया गया नश्ता खा रहे थे. पीरपैंती के हरिणकोल से आये लोगों ने चूरा और मूढ़ी खा रहे थे. सुरक्षा थी चाक चौबंद पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम टाउन हॉल में मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व खुद एसएसपी हृदयकांत कर रहे थे. दूसरी तरफ शुरुआती समय में इंट्री गेट पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी खुद मोरचा संभाल रहे थे. लगा जाम, लेकिन एक घंटे के अंदर में ट्रैफिक डीएसपी ने संभाला मोर्चा टाउन हॉल के पास अत्यधिक आवाजाही के कारण सुबह दस बजे से ही जाम लगना प्रारंभ हो गया था. करीब एक घंटे तक माणिक सरकार चौक से लेकर शंकर टॉकिज चौक तक जाम की स्थिति रही. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार खुद मोर्चा संभाल रहे थे. लाजपत पार्क के बगल से गुजरने वाली सड़क के पास बैरिकेडिंग की गयी और सड़क को वन वे कर दिया गया. आदमपुर की ओर से आने वाले वाहनों को लाजपत पार्क के पास से गुजरने वाली सड़क हो कर पास दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel