जिलाधिकारी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक समीप प्याऊ व अन्य पेयजल स्रोत खराब है. लोगों के बीच चिलचिलाती धूप में पानी को लेकर रोजाना मारामारी की स्थिति बन रही है. एक माह से लगातार ऐसी स्थिति बनी हुई है. भीखनपुर भट्टा रोड के योगेंद्र राय ने बताया कि यहां लोगों को जब पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है तो स्मार्ट सुविधा कैसे मिलेगी. वार्ड 34 व 35 में 15 हजार की आबादी के बीच पेयजल संकट लगातार एक माह से बना हुआ है. वार्ड 34 व 35 के छह मोहल्ले भीखनपुर, भट्टा रोड, लालूचक, मिश्रा टोला, बढ़ई टोला आदि में पेयजल संकट है. यहां के लोगों को पानी के लिए एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक भटकना पड़ रहा है. फिलहाल 15 हजार की आबादी पर एक टैंकर मिल रहा है. इससे मारामारी की स्थिति बन रही है. भट्टा रोड के ही सनातन कुमार ने बताया कि छह साल में 25 बार इस बोरिंग का मोटर जल चुका है. रानी देवी ने बताया कि पानी के लिए एक टैंकर मिल रहा है. इससे टैंकर से पानी लेने में विवाद हो रहा है. वहीं महादलित टोला के लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है. भीखनपुर की रमा देवी, पार्वती देवी, रूबी देवी आदि ने बताया कि नगर निगम में कई बार अवगत करा चुके हैं, फिर भी कोई गंभीरता नहीं दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है