22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पीसीसीएम ने कहलगांव रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने अधिकारियों के के साथ कहलगांव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने अधिकारियों के के साथ कहलगांव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, बुकिंग ऑफिस, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, स्वच्छता व्यवस्था व सुधार कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये और स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा तथा सुगठित बनाये रखने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं व कार्यों की प्रगति का जायजा लिया जा रहा है. निरीक्षण में पाये गये खामियों को गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया.

स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य ने 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा

बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य बद्री प्रसाद मंडल ने भागलपुर-साहिबगंज रेल खंड पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए मांग पत्र सौंपा. उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ टिकट काउंटर व पार्किंग सुविधा, प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर यात्री शेड निर्माण, स्वचालित सीढ़ी निर्माण कराने, ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने, कहलगांव में महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव देने व स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की. मौके पर एसएसइइ दिवाकर झा, आइओडब्ल्यू शशिभूषण, स्टेशन अधीक्षक अनुज कुमार अंचल, आरपीएफ निरीक्षक बेचन मिश्रा, भवेश कुमार, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य बद्री प्रसाद मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, मामला दर्ज

गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की की शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने गांव के ही दो लोगों पर अपनी बेटी का अपहरण का आरोप लगा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपित पूर्व से ही लड़की पर गलत नजर रख रहा था और मौका मिलते ही उसका अपहरण कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छापेमारी कर रही है. लड़की की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी और आरोपितों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel