19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पायल इलेवन व एसकेआर इलेवन की टीम विजयी

एसएसवी महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन शनिवार को दो लीग मैच खेला गया.

कहलगांव एसएसवी महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन शनिवार को दो लीग मैच खेला गया. पायल इलेवन और एसकेआर इलेवन की टीमों ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की. चौथे दिन के खेल का पहला व नवम लीग मैच रुद्रा राइडर और पायल इलेवन टीम के बीच खेला गया. रुद्रा राइडर की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पायल इलेवन टीम पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनायी. जवाब में रुद्रा राइडर की टीम ने सभी विकेट खोकर 136 रन पर सिमट गयी. पायल इलेवन टीम ने 33 रनों से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का खिताब आशीष कुमार को दिया गया, जिसने बल्लेबाजी करते 38 रन बनाये और गेंदबाजी करते दो विकेट झटके.

दसवां लीग मैच एसकेआर इलेवन और रुद्रा राइडर की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर रुद्रा राइडर टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनायी. जवाब में एसकेआर इलेवन टीम ने 9.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब सौरभ तिवारी को दिया गया, जिसने जिसने बल्लेबाजी करते 38 रन बनाये और गेंदबाजी करते तीन विकेट झटके. अंपायरिंग राकेश और पवन कुमार ने किया. उद्घोषणा कृष्णा सिंह और अमित चौबे ने किया.

विधिक जागरूकता शिविर में ट्रांसजेंडरों के अधिकारों व कर्तव्यों पर चर्चा

कहलगांव सलेमपुर सैनी पंचायत में नालसा के ट्रांसजेंडर के एकीकरण एवं उनका पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने व योजना सितारा 2023 के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों को जानकारी दी गयी कि लैंगिक उत्पीड़न व सभी तरह के विवादों का समाधान अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में मुफ्त मुहैया किया जाता है. शिविर का नेतृत्व डॉ विपुल कुमार पैनल लॉयर तथा अर्चना कुमारी विधिक स्वयंसेवक के सहयोग से संचालित किया गया. अधिवक्ता डॉ विपुल कुमार ने बताया कि हमें अपने संविधान के प्रति सचेत रहना चाहिए और उसमें दिये गये मूलभूत कर्तव्यों का पालन अपने दैनिक जीवन में आचार-व्यवहार में करना चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्रामीणों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया तथा मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्यों के बारे में अर्चना कुमारी ने जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel