वरीय संवाददाता, भागलपुर
तेज धूप व गर्म हवा के कारण शहर के मायागंज व सदर अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजन परेशान हैं. यही हाल प्रखंडों के सरकारी अस्पतालों का है. लू के इलाज को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने हेल्थ एडवायजरी जारी की है. बीमारी से बचाव के लिए सभी अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाये गये हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत ओपीडी में इलाज के लिए आये सभी मरीजों को मुफ्त में ओआरएस पैकेट मिलेगा. मरीजों को लू से बचाव के बारे में जागरूक करना है. प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. ओपीडी में रोगियों के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, ठंडा पानी व पंखे की व्यवस्था करना है.हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए लंबे समय तक धूप में न रहें
डॉक्टरों के अनुसार हीट स्ट्रोक से मरीजों की जान भी जा सकती है. धूप में निकले लोगों के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है. इसे हाइपरथर्मिया भी कहा जाता है. हीट स्ट्रोक होने पर तुरंत इलाज कराना ज़रूरी है. इससे चक्कर आना, बेहोशी के लक्षण होते हैं. हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए लंबे समय तक धूप में न रहें. बाहर निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पियें. हल्के, ढीले और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें. सिर को हमेशा टोपी या कपड़े से ढककर रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

