– बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के आह्वान पर 27, 28 व 29 मार्च तक जारी रहा आंदोलन- रविवार को साप्ताहिक अवकाश व सोमवार को ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुलेगी ओपीडी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के आह्वान पर भागलपुर समेत पूरे बिहार के सरकारी डॉक्टरों की तीन दिवसीय हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. डॉक्टरों ने सदर अस्पताल समेत जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा को बाधित रखा. यह आंदोलन 27 से 29 मार्च तक चला. इस दौरान मॉडल अस्पताल के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय से संबद्ध सभी प्रखंडों में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रही. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि सिर्फ ओपीडी सेवा बाधित हुई. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा, डिलीवरी व ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि रविवार के साप्ताहिक अवकाश व सोमवार को ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार से ओपीडी शुरू होगी.बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर नहीं रुके वेतन
इधर, डॉक्टरों के आंदोलन के कारण तीन दिन में मॉडल अस्पताल में दो हजार से अधिक मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ. इलाज के लिए सैकड़ों मरीज अस्पताल आये लेकिन इलाज शुरू नहीं होने के बाद कई मरीज इलाज कराने मायागंज अस्पताल व निजी क्लीनिक चले गये. डॉक्टरों ने बताया कि पांच सूत्री मांगों पर पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया गया है. इनमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर वेतन नहीं रोकने, प्रशासनिक उत्पीड़न बंद करने, चिकित्सक व कर्मियों की कमी दूर करने, सुरक्षा व्यवस्था समेत डॉक्टरों की कार्य अवधि निर्धारित करने की मांग शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है