टीएमबीयू ने बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर टू की परीक्षा तिथि में आंशिक बदलाव किया है. ग्रुप एमआइसी ग्रुप ए की परीक्षा अब 18 सितंबर को होगी. जबकि ग्रुप बी की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. इसी ग्रुप में ग्रुप सी की परीक्षा पहली पाली में 19 सितंबर को और ग्रुप डी की परीक्षा 19 सितंबर को होगी. इसे लेकर विवि से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों को इसकी जानकारी भेजी जा रही है. परीक्षा समय व केंद्र पूर्व से निर्धारित है.
साथ ही कहा कि एमबीए सत्र 2024-26 सेमेस्टर टू व सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया गया है. कहा कि एमबीए सेमेस्टर टू के एमबी पेपर 201 की परीक्षा सात अक्टूबर को होगी. पूर्व में यह परीक्षा 12 सितंबर को होनी थी. वहीं, एमबीए सेमेस्टर चार के एमबी 401 की परीक्षा आठ अक्टूबर को होगी. यह परीक्षा 13 सितंबर को होनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

