– परिसर के स्टैंड का ठेका लेने वाली एजेंसी के कर्मी नियम तोड़ कर ले रहे पैसा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर रेलवे परिसर में गाड़ियों की पार्किंग के नियम को ताक पर रख कर पैसे लिये जा रहे हैं. अगर कोई चार पहिया वाहन लेकर अपने परिवार को स्टेशन परिसर में छोड़ने के लिए आता है, तो तुरंत जाने पर भी उससे पार्किंग चार्ज मांगा जाता है. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. नियम है कि पीक एंड ड्राॅप नियम में चार्ज नहीं लिया जाता है. लेकिन तुरंत जाने के बाद भी परिसर में गाड़ी रोक कर पार्किंग वाले लोग पार्किंग का चार्ज मांगते हैं. यह कभी-कभार की बात नहीं है.हर दिन ऐसा होता है लेकिन इस पर भागलपुर रेलवे के अधिकारी अंकुश नहीं लगाते हैं. इसको लेकर तो पार्किंग लेने वाले लोगों व कार वालों से हमेशा बहस होती है, मारपीट तक ही नौबत आ जाती है. परिसर में पार्किंग में नियम का पालन हो रहा है कि नहीं इसे कोई देखने वाला नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

