आदमपुर दुर्गापूजा कमेटी की ओर से इस बार आदमपुर चौक पर कोलकाता के मानिकपुरी दुर्गा मंदिर स्वरूप का दुर्गा पंडाल सजाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू हो गयी. पूजा कमेटी कार्यकारिणी का पुनर्गठन हो गया. इसमें पुरानी कमेटी को बहाल रखा गया. कमेटी में अध्यक्ष डाॅ आनंद मिश्रा, सचिव पूर्व पार्षद राकेश कुमार उर्फ गुड्डू दुबे होंगे. अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने बताया कि इस बार पूजन आयोजन संचालन समिति की देखरेख में होगा. इसमें अमित दुबे, निरूपम भारती, अनुपम भारती, राजेश साह, घनश्याम पासवान, आलोक कुमार, मंतोष कुमार, राकेश मिरा, मनीष कुमार व राजा कुमार को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पंडाल का निर्माण मुर्शिदाबाद के 10 कलाकार कर रहे हैं. मूर्ति का निर्माण लगभग हो गया है. केवल रंग-रोगन व सजावट बाकी है. अष्टमी, नवमी व दशमी पर मां दुर्गा को विशेष भोग लगाया जायेगा. अष्टमी पर पुलाव भोग, नवमी को खिचड़ी व दशमी पर हलवा का भोग लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

