Bihar News: एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जो बिहार के भागलपुर जंक्शन का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता दिख रहा है. हाथ में झंडा लेकर यह शख्स फिलिस्तीन जिंदाबाद और इज़राइल मुर्दाबाद का नारा लगा रहा है. इस शख्स के साथ कुछ और युवक प्लेटफॉर्म पर मौजूद दिख रहे हैं जो इसके साथ मिलकर नारे लगा रहे हैं. कुछ और युवकों के हाथों में विवादित झंडे दिख रहे हैं. हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लिए युवक पार्सल वाले सामानों पर चढ़कर उसे लहराता दिखा है. हैरान करने वाली बात यह है कि भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर सुनियोजित तरीके से यह सब सरेआम होता रहा लेकिन जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मियाें की नजर इसपर नहीं पड़ी.
(वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. )
बिहार के भागलपुर जंक्शन की यह वीडियो बतायी जा रही. प्लेटफॉर्म पर फिलिस्तीन का झंडा लहराता युवक…फिलिस्तीन जिंदाबाद इज़राइल मुर्दाबाद का लगा रहा नारा.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) September 6, 2025
वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं है. pic.twitter.com/NhIjeK5F3Z

