ललित किशोर मिश्र भागलपुर : जिले में इस बार धान की फसल की बंपर पैदावार हुई है, जो पिछले पांच साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है. यह पैदावार किसानों की मेहनत, कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी देना और मानसून का पूरा साथ से संभव हो सका है. जिले में इस बार 58 हजार, 35 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की गयी थी, जिसमें 271575.76 मीट्रिक टन धान की पैदावार हुई है. यह कृषि विभाग द्वारा एकत्र आकड़ा है. 2022 में सबसे कम हुई थी धान की पैदावार जिले में धान की पैदावार इन पांच सालों में सबसे कम 2022 में हुई थी. मानसून आने के बाद भी समय पर बारिश नहीं होने के कारण धान की पैदावार इस साल सबसे कम हुई थी. 2022 में जिले में 50 हजार हेक्टेयर जमीन में खेती की गयी थी, लेकिन पैदावार मात्र 180908 मीट्रिक टन हुआ था. जिससे धान की खेती करने वाले किसान काफी मायूस हुए थे. वहीं 2025 में प्रति हेक्टेयर धान की पैदावार 46.3 क्विंटल हुआ तो, 2022 में प्रति हेक्टेयर मात्र 33 क्विंटल धान की उपज हुई थी. जिले में इस बार धान की बेहतर पैदावार हुई है. यह पैदावार पिछले पांच साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है. – प्रेम शंकर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

