वरीय संवाददाता, भागलपुर
देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकारी अस्पताल में इससे निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट कितना तैयार है. इसको लेकर मुख्यालय के आदेश पर शनिवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. मेडिकल काॅलेज अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार, हेल्थ मैनेजर पवन पांडे ने अपने सामने अस्पताल में लगे तीन ऑक्सीजन प्लांट को चेक किया.जिसमें दो आक्सीजन प्लांट बंद मिला. जबकि एक प्लांट काम कर रहा है, दोनों खराब पड़े आक्सीजन प्लांट के बारे में दर्जनों बार मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है, वहीं सदर अस्पताल के अस्पताल प्रभारी डा. राजू कुमार एवं हेल्थ मैनेजर आशुतोष कुमार ने आक्सीजन प्लांट चला कर देखा. जिसमें पाया गया कि प्लांट बेहतर तरीके से काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है