10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

जीबी कॉलेज नवगछिया के शिक्षकेतर कर्मी भरत ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह हुआ.

जीबी कॉलेज नवगछिया के शिक्षकेतर कर्मी भरत ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह हुआ. महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों ने उनके सरल, मृदुभाषी, कॉलेज के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले शेरदिल व्यक्तित्व की प्रशंसा की. उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार, प्रो(डॉ) शिव शंकर मंडल, डॉ मनोज कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद,डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ मो मोसर्रत हुसैन, डॉ ऊषा शर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ श्वेता भारती, डॉ प्रताप राज, डॉ राजीव रंजन, डॉ हामिद अली, डॉ सरोज कुमार, मो रिजवान अली, शेखर कुमार, अब्दुल रज्जाक, दिवाकर ठाकुर, अखिलेश पोद्दार, गुलो, संतोष, दिनेश साह, बिरंची यादव, विलास यादव उपस्थित थे.

कुछ ही घंटे में दोनों नाबालिग अपहृता मिल गयी

महज कुछ ही घंटे में नवगछिया थानाक्षेत्र से अपहृता मिल गयी. 30 अक्तूबर को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि मुमताज मुहल्ला की दो नाबालिग बच्ची बीते कल संध्या सात बजे घर से निकली थी, जो लौट कर वापस घर नहीं आयी है. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की.गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई की, तो महज कुछ ही घंटे में दोनों अपहृता मुज्जफरपुर में मिल गयी. पुलिस ने दो आरोपितों को मुज्जफरपुर जिला के कांटी थाना विशुनदंतपुर के दीपक कुमार, जिला के ही कजरा थाना के मरबन के अमृत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

गोराडीह पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो शराब तस्करों को 29 बोतल (कुल 10.81 लीटर) विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने कोतवाली भागलपुर मुख्य मार्ग पर गोराडीह बाजार के निकट सीआरपीएफ के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. संदेह के आधार पर एक बाइक को रोका गया. तलाशी में विभिन्न ब्रांड की कुल 29 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड गोड्डा जिले के उसमिल्लाह राजाभीट्ठा गांव के मो रिजवान व पप्पू पंडित के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel