12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news वेतन नहीं मिलने से आपरेटरों ने जल नल योजना का संचालन किया ठप

गोपालपुर प्रखंड के अभिया पचगछिया पंचायत के वार्ड नौ 10, 11 व 12 में नल जल योजना के पानी टंकी के ऑपरेटरों ने लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने से पंप संचालन का कार्य बंद कर दिया

गोपालपुर प्रखंड के अभिया पचगछिया पंचायत के वार्ड नौ 10, 11 व 12 में नल जल योजना के पानी टंकी के ऑपरेटरों ने लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने से पंप संचालन का कार्य बंद कर दिया है. अलग-अलग जगहों पर पाइप टूटने से पानी की बर्बाद होती है. सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. ऑपरेटर शमशेर अली, आजाद अली, विदुर कुमार ने बताया कि ऑपरेटरों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. मेंटेनेंस का कार्य भी नहीं किया जाता है. वेतन नहीं मिलने से सुबह शाम मोटर चलना हमलोगों ने बंद कर दिया है. ग्रामीण भी बताते हैं कि नल जल से शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है. पानी समय पर नहीं मिलता है. कमोवेश इसी तरह की स्थिति अन्य पंचायतों की है. पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता कहते हैं कि तत्काल सभी संबंधित ऑपरेटर को मानदेय राशि भुगतान करने को कहा. भुगतान नहीं करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जायेगी.

कहलगांव शहर में दो घंटा लगा रहा भीषण जाम

कहलगांव शहर में मंगलवार को दो घंटा भीषण जाम लगा रहा. जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम में स्कूली वाहन समेत छोटे-बड़े दो पहिया वाहन घंटों फंसा रहे. जाम का मुख्य कारण एनएच-80 के अतिक्रमण, एनएच-80 निर्माण पर वन वे परिचालन होने, टोटो और टेंपो का बेतरतीव परिचालन होना है. दिन के करीब एक से तीन बजे तक दो घंटा भीषण जाम लगा रहा. लोगोंं को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. हालांकि रुक-रुक कर जाम का असर सुबह से देर शाम तक रहा. एनएच-80 जाम से शहर की सभी सहायक सड़कों पर जाम का असर देखा गया. एनएच-80 का शहर में अतिक्रमण और भारी वाहनों के प्रवेश से शहर के स्टेशन चौक से गणपत सिंह स्कूल तक भीषण जाम लगा रहा. गणपत सिंह स्कूल के आगे काजीपुरा मोहल्ला के पास एनएच-80 निर्माण पर वन वे परिचालन से भारी वाहनों की लाइन लगी रही. एनएच-80 के अतिक्रमण व सड़क के दोनों और से भारी वाहनों का प्रवेश से जाम लग जाता है. सबसे खराब स्थिति स्टेशन चौक के समीप होती है. दोनों ओर से दो भारी वाहनों का प्रवेश होते ही जाम लग जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel