वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार को ठप रहा. इलाज के लिए आये मरीजों की पर्ची हाथ से तैयार कर बांटी गयी. पर्ची मिलने के बाद दिनभर में करीब 1080 मरीजों ने इलाज कराया. जबकि डेढ़ हजार से अधिक मरीज इलाज कराने आये थे. शेष मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल या निजी क्लीनिक चले गये. कुछ मरीजों ने दूसरे दिन आकर इलाज कराने की बात कही. दरअसल हाथ से मरीजों की पर्ची तैयार करने में समय लग रहा है. जबकि कंप्यूटर से पर्ची तैयार करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है. इससे मरीजों को पर्ची लेने, डॉक्टर से इलाज, जांच व दवा लेने में तीन चार घंटे लग गये.सर्वर डाउन रहने के कारण रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला ही नहीं
दरअसल सर्वर डाउन रहने से कंप्यूटर पर रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खुल पाया. मामले पर ओपीडी के प्रबंधक सौरव कुमार ने बताया कि सर्वर रूम के सिस्टम को मंगलवार शाम तक ठीक कर दिया है. बुधवार से पूर्व की तरह मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू हो जायेगा. ज्ञात हो कि शनिवार से ही सर्वर में गड़बड़ी चल रही है. सर्वर जिस सीपीयू से कनेक्ट है, वह अपने आप बंद हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है