बाराहाट-पीरपैंती की मुख्य मार्ग एनएच-133 पर शनिवार की देर शाम बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बाइक चालक राजकुमार मंडल(32) की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक और घायल की पहचान पीरपैंती के बिनौवा टोला के नारायण मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल उर्फ शंका के रूप में हुई. पीछे बैठे भाषो यादव और सुनील रजक बहुत ही बुरी तरह घायल हो गये. तीनों लोग ललमटिया से मजदूरी कर अपने घर बिनौवा टोला दिलौरी आ रहे थे. घायलभासो यादव की स्थिति बहुत ही ज्यादा गंभीर है, दोनों को रेफरल अस्पताल पीरपैंती लाने पर चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया. पीरपैंती रेफरल अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं होने से गंभीर हालत में पड़े घायल मरीजों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा. दिलौरी के वरुण यादव ने भाषाे यादव को अपनी निजी वाहन से मायागंज अस्पताल लेकर गये .घटना की सूचना पाते ही अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता,पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इशीपुर सहायक थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं 112 की टीम रेफरल अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की.
सड़क दुर्घटना से एक की मौत,दो घायल
पीरपैंती रोशनपुर लकड़कोल मोड़ समीप शनिवार देर शाम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाइक से गिर गये. गिरने से चालक सिट्टू यादव व एक अन्य घायल गये. पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाने पर मायागंज रेफर कर दिया गया.सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
जगदीशपुर मखना के समीप शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक बस से कुचल कर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर बलुआबाड़ी के दिनेश मंडल(55) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के पुत्री की शादी 12 मार्च को होने वाली थी. वह अपनी बहन के यहां निमंत्रण देने मखना आया था. निमंत्रण देकर वह लौट ही रहा था कि मखना के ही समीप एक बस उसके सिर को कुचल भाग निकला. मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन जब तक शव को सड़क से उठाते तब तक मार्ग पर जाम लग गया. शव उठाने तक करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. मुखिया मुकेश मंडल ने परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि प्रदान की. प्रावधान के मुताबिक अन्य मुआवजा प्रदान करने को लेकर मौके पर से ही बीडीओ से फोन पर बात की. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्री है. एक की शादी हो चुकी है. दूसरी की शादी होने वाली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

