20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दस प्रधान शिक्षकों के वेतन से जुड़े मामले में ऑन द स्पॉट निष्पादन

जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक व विशिष्ट शिक्षकों का अंतर वेतन को छोड़ कर केवल वेतन भुगतान से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय में शिविर लगाया गया

जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक व विशिष्ट शिक्षकों का अंतर वेतन को छोड़ कर केवल वेतन भुगतान से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय में शिविर लगाया गया. इसमें वेतन से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए जिले से करीब 250 शिक्षक आवेदन लेकर पहुंचे थे. शिविर के काउंटर पर उन शिक्षकों ने आवेदन जमा कराया. शिविर का अध्यक्षता डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने बारी-बारी से शिक्षकों की समस्या को सुनी. बताया जा रहा कि करीब दस प्रधान शिक्षकों से जुड़े मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जबकि अधिकांश विशिष्ट शिक्षकों के चार से पांच दिनों का वेतन नहीं देने से जुड़ा मामला सामने आया. इसके अलावा कई मामले अंतर जिला ट्रांसफर होकर आये. कई शिक्षकों का वेतन शुरू नहीं होने का था. दूसरी तरफ विशिष्ट शिक्षक के वेतन निर्धारण बाद अंतर वेतन से संबंधित मामले को लेकर शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे से दो बजे तक शिविर का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel