23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. घर के बरामदे से वृद्धा का शव बरामद, हत्या की आशंका

सजौर थाना क्षेत्र के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर गांव निवासी नित्यानंद सिंह की पत्नी किरण देवी (62) का शव शनिवार को बरामद किया गया

सजौर थाना क्षेत्र के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर गांव निवासी नित्यानंद सिंह की पत्नी किरण देवी (62) का शव शनिवार को बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने आशंका जताया कि शुक्रवार की रात घर में गला दबाकर हत्या की गयी है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर सजौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय और पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घर के बरामदे पर सोई हुई थी और सुबह उसका शव लोगों ने देखा. महिला को एक पुत्र सुमन कुमार, जो सिकंदराबाद में रहकर मजदूरी करता है. वृद्धा के साथ घर में पतोहू और चार पोते-पोतियां रहते हैं. चर्चा है कि वृद्धा के साथ पहले मारपीट और फिर बाद में गला दबाकर हत्या की गयी है. महिला के गले पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं. हत्या की आशंका के बाबत परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वहीं फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से नमूने एकत्र किये गये. थानाध्यक्ष रामदयाल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला स्पष्ट हो रहा है. अनुसंधान और पुत्र के आवेदन पर साफ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel