22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जीआर राशि में अनियमितता की शिकायत की पदाधिकारी ने की जांच

जीआर राशि वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत पर बुधवार की दोपहर आवेदक किरण कुमार के साथ स्थलीय जांच की.

आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर नवगछिया के द्वितीय पदाधिकारी (सेकेंड ऑफिसर) सुधीर कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में वर्ष 2024 में गंगा नदी में आयी प्रलयकारी बाढ़ के बाद जीआर राशि वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत पर बुधवार की दोपहर आवेदक किरण कुमार के साथ स्थलीय जांच की. आवेदक ने आवेदन देकर सैदपुर गांव में 10 मृतकों, पति -पत्नी, अविवाहित पुत्रों व विवाहिता पुत्री के खाते में जीआर राशि भुगतान करने का आरोप पंचायत के राजस्व कर्मचारी सह आपदा पदाधिकारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर लगाया था. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने पर आवेदक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी. प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने पर भागलपुर के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता ने आवेदक किरण कुमार के लगाये गये आरोपों पर एफिडेविट मांगा. आवेदक की ओर से एफिडेविट उपलब्ध कराने के बाद द्वितीय पदाधिकारी के जांच से हड़कंप मच गया. आवेदक किरण कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में जांच के लिए सीओ गोपालपुर ने वर्ष 2024 की सूची उपलब्ध नहीं करवायी, जिससे जांच सही तरीके से नहीं हो सकी. इस वर्ष की सूची से जांच करने पर भारी अनियमितता पायी गयी. जांच पदाधिकारी द्वितीय ने बताया कि रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को भेजी जायेगी.

सघन वाहन जांच अभियान से हड़कंप

सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. दोपहिया व चारपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. कागजात नहीं होने पर ऑनलाइन चालान काटा गया. करीब एक घंटे तक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई लोग बिना हेलमेट शहर की तंग गलियों से बच कर निकलते नजर आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे. इस अभियान में पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel