विद्यालय में अब जो छात्र अंडा खायेंगे, उन्हें पहले अंडा देना होगा. एमडीएम बीआरपी भूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जो बच्चे अंडा नहीं खायेंगे, उनको फल दिया जायेगा. अभिभावक से पहले लिखवाना होगा. एमडीएम बीआरपी ने बताया कि डीपीओ एमडीएम के निर्देशानुसार फल में अंगूर नहीं देना है. अंगूर देने पर विभागीय कार्रवाई होगी. सभी विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि रसोइया का सेल्फी एचएम के सेल्फी सुबह 9:30 बजे व शाम में 3:00 बजे देना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक दिन देखा जा रहा है कि रसोइया कोई न कोई बहाना स्कूल नहीं आ रही है. एचएम की ओर से शिकायत की जा रही है. इस शिकायत को देखते हुए निर्णय लिया गया है प्रत्येक दिन रसोइया का सेल्फी भेजें एचएम के साथ. एचएम नहीं हैं, तो जो शिक्षक चार्ज में रहेगे. उन शिक्षक के साथ सेल्फी भेजना सुनिश्चित करेंगे.
विद्यालय प्रधान की बैठक आज
सुलतानगंज सभी विद्यालय प्रधान का प्रशिक्षण एमडीए कार्यक्रम 2025 के तहत शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में होगा. बीडीओ संजीव कुमार ने पत्र जारी कर बताया है कि एमडीए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है. जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाना है. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक बुलायी गयी है. सभी विद्यालय प्रधान को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.स्कूल नही लिया प्रभार, बीइओ ने रोका वेतन
सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय अकबरनगर, सुलतानगंज में 31 जनवरी को विद्यालय प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत होने के बाद स्कूल के वरीय शिक्षक निरंजन कुमार सिंह को वरीयता के आधार पर विद्यालय का प्रभार दिया गया था. विद्यालय का प्रभार ग्रहण नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है. बीइओ रेखा भारती ने उक्त शिक्षक का वेतन स्थगित करते हुए पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि विद्यालय का प्रभार ग्रहण कर 24 घंटे के अंदर कार्यालय को सूचित करें. निर्धारित समयावधि के अंदर प्रभार नहीं लेने से वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है