23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कुख्यात शंकर यादव हथियार के साथ बलाहा से गिरफ्तार

कुख्यात शंकर यादव को भवानीपुर पुलिस ने हथियार के साथ बलाहा से गिरफ्तार किया.

कुख्यात शंकर यादव को भवानीपुर पुलिस ने हथियार के साथ बलाहा से गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली कि शंकर यादव बलाहा में आयोजित मृत्युभोज में अवैध हथियार के साथ हंगामा कर रहा है. भवानीपुर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उक्त स्थल पर पहुंचकर उसे लोडेड देसी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया. भवानीपुर थाना में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. कुख्यात शंकर यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. 14 सितंबर को भवानीपुर थाना में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज है. बिहपुर थाना में 2018 में मारपीट व चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. 16 अप्रैल 2018 को गोली मार कर हत्या मामले में वह नामजद रहा है. बिहपुर में तीन जुलाई 2017 को जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. बिहपुर थाना में एक जुलाई 2019 को जानलेवा हमला व चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. भवानीपुर व बिहपुर थाना में जानलेवा हमला की कई प्राथमिकी शंकर यादव पर दर्ज है.

डीआरएम ने सेमापुर, कुरसेला, कटरिया में मक्का लोडिंग का किया निरीक्षण

नवगछिया पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने आज मक्का लोडिंग के प्रमुख केंद्रो सेमापुऱ, कुरसेला, और कटारिया का औचक निरीक्षण कर आधारभूत ढांचे की समीक्षा की. यह निरीक्षण किसानों, व्यापारियों और रेलवे के बीच बेहतर तालमेल तथा माल लदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. निरीक्षण में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मक्का लोडिंग की सुविधा को और सुदृढ़ किया जाए तथा मजदूरों और व्यापारियों में सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए, ताकि समय पर माल परिवहन सुनिश्चित किया जा सके. डीआरएम ने सेमापुर, बखरी महेशखूंट, कुरसेला, कटारिया और मानसी स्टेशनों के गुड्स शेड और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर मूलभूत सुविधाओं पर फीडबैक लिया और उनकी शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel