20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जमानत पर रहने वाले कुख्यात जिलाबदर

विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले व जमानत पर रहने वाले कुख्यात पर सीसीए थ्री की कार्रवाई करते हुए नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने जिला बदर किया है.

विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले व जमानत पर रहने वाले कुख्यात पर सीसीए थ्री की कार्रवाई करते हुए नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने जिला बदर किया है. नवगछिया थाना के नोनियापट्टी नंदलाल ऋषिदेव को जगदीशपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हाजरी देनी है. गोपालपुर थाना चपरघट के कुख्यात लवण यादव को जगदीशपुर थाना में सोमवार बुधवार शुक्रवार को उपस्थित होना है. चपरघट के पीयूष यादव को शाहकुंड थाना में सोमवार बुधवार शुक्रवार को उपस्थित होना है. परवत्ता थाना जगतपुर के कुंदन यादव को मोजाहिदपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हाजरी देनी है. नवगछिया के रसलपुर के अजीत यादव को सबौर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार उपस्थित होना है. नोनियापट्टी के घुटरना ऋषिदेव को शिवनारायणपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हाजरी देनी है. भवानीपुर थाना भवानीपुर के शशि मंडल को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार उपस्थित होना है. झंडापुर थाना के चंदन कुमार चौधरी को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हाजरी देनी है. भवानीपुर थाना के कुसाहा के वासुदेव शर्मा को तिलकामांझी थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपस्थित होना है. इस्माइलपुर थाना के विनोवा के जयकांत कुमार को तिलकामांझी थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपस्थित होना है. खरीक थाना नयाटोला भवनपुरा के विशाल यादव नाथनगर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हजारी देनी है. खरीक थाना के दादपुर के लवकुश यादव को शाहकुंड थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपस्थित होना है. खरीक थाना भवनपुरा के गौरव यादव उर्फ बोतल यादव को बांका जिला के रजौना थाना में प्रत्येक दिन हाजरी देनी है. गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी के कामदेव यादव को बांका जिला रजौन थाना में प्रत्येक दिन उपस्थित होना है. नवगछिया के उजानी के मो सोनू उर्फ सोनू आलम को नाथनगर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हाजरी देनी है. खरीक थाना के जमालदीपुर के पवन कुमार यादव को जगदीशपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपस्थित होना है. सीसीए थ्री के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के सभी आरोपित को जिला बदर करते हुए सुबह नौ से 11 बजे तक शाम में पांच बजे से सात बजे तक सदेह बताए गए थाना में उपस्थित होना है. वहीं 12 आरोपित जिले के विभिन्न थाना में उपस्थित होना है. भवानीपुर के विकास को बिहपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार हाजरी देनी है. बिहपुर थाना के सोनवर्षा के अंकित कुंवर को गोपालपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, इस्माइलपुर के कांटीधार के कंपनी यादव को बिहपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, भवानीपुर थाना आशाटोल के सुधांशु कुमार को खरीक थाना में सोमवार, बुधवा,र शुक्रवार, भवानीपुर कुशाहा के सुनील शर्मा को परवत्ता थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, भवानीपुर के कुशाहा के विकेश शर्मा को परवत्ता थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, इस्माइलपुर थाना के केलाबारी के पप्पू शर्मा को बिहपुर थाना में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपस्थित होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel