तारापीठ से लापता जगदीशपुर दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. क्षेत्र में जिप सदस्य के लापता होने की चर्चा जोर पकड़ ली है. जिप सदस्य के लापता होने के बाद से जिप सदस्य के परिवार के लोग काफी चिंता में हैं. जिप सदस्य लापता कैसे हुए और उनके साथ क्या हुआ होगा. इस प्रकार चर्चा चल रही है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जगदीशपुर पुलिस पूर्व जिप सदस्य की खोजबीन में जुट गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि मामले की छानबीन मुस्तैदी से की जा रही है.16 मार्च को घर से निकलने के बाद पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल लापता हो गये हैं. परिवार वालों से उसकी आखिरी बात 17 मार्च की रात को हुई थी. बीरबल मंडल ने तारापीठ में होने की बात बताते हुए 18 को वापस आने की बात कही थी. पत्नी बेबी कुमारी ने पति की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेबी देवी के मुताबिक उसका पति जगदीशपुर उत्तरी के वर्तमान जिप सदस्य शिव कुमार के साथ निकले थे, लेकिन उसके द्वारा खुद को कोलकाता में इलाजरत होने बात कही जा रही है. ऐसे में बीरबल मंडल की गुमशुदगी परिवार वालों की चिंता बढ़ा रही है.
सड़क विवाद में मारपीट में कई घायल, मामला दर्ज
गोपालपुर सैदपुर गांव में सड़क विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में किया गया तथा गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया . एक पक्ष से रूपेश झा पिता अरविंद झा ग्राम सैदपुर ने गोपालपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी निजी जमीन पर जबरदस्ती सड़क का निर्माण किया है. बची जमीन पर सड़क निर्माण कराना चाहते हैं. मैंने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी थी. पड़ोस के मनोज कुंवर पिता परमानंद कुंवर, शिवम कुमार पिता मनोज कुंवर, ओम जी पिता संतोष कुंवर, संतोष कुंवर पिता परमानंद कुंवर, निरंजन कुंवर पुता सहदेव कुंवर, विशाल कुमार पिता मनोज कुमार कहने लगे कि तुमने एसपी को आवेदन क्यों दिया. इसी बात को लेकर मारपीट करने लगे. मैं, मेरे पिता,भाई व छोटे भाई की पत्नी घायल हो गयी. छोटा भाई को मायागंज रेफर किया गया. दूसरे पक्ष के रमण झा ने गोपालपुर थाना में रुपेश झा, अरविंद झा, निलेश झा पर अपना शौचालय ठीक करवाने के दौरान जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करने, पत्नी के गले से सोने का दो भर का चेन छीनने व पुत्रों को गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज कराया है. गोपालपुर थाना के अनुसार मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है