पुलिस केंद्र भागलपुर से नौ पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण और अनुसंधान कार्य के लिए जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में एसएसपी हृदयकांत ने मंगलवार को इस बाबत जिलादेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार पुलिस केंद्र भागलपुर में पदस्थापित पुअनि रीतलाल मंडल को बरारी थाना, पुअनि महेंद्र प्रसाद यादव को जोगसर थाना, पुअनि बिंदेश्वरी यादव को कोतवाली थाना, पुअनि फिरदौस आलम को हबीबपुर थाना व पुअनि विष्णुदेव सिंह को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में विधि-व्यवस्था इकाई में भेजा गया है. वहीं अनुसंधानकर्ता के रूप में पुअनि राम सुदृष्ट बैठा को हबीबपुर थाना, पुअनि कपिलदेव यादव को सुलतानगंज थाना, पुअनि रामचन्द्र मंडल को अंतीचक थाना व पुअनि उमेश चौधरी को अमडंडा थाना में पदस्थापित किया गया है. आदेश में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देकर कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें. यह स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

