12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. लाजपत पार्क समीप कला केंद्र परिसर में होगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला

सांस्कृतिक समन्वय समिति, भागलपुर की ओर से सोमवार को कला केंद्र भागलपुर में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला 2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई.

सांस्कृतिक समन्वय समिति, भागलपुर की ओर से सोमवार को कला केंद्र भागलपुर में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला 2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डाॅ योगेंद्र ने की. सांस्कृतिक समन्वय समिति के संयोजक उदय ने कहा कि नव वर्ष सांस्कृतिक मेला की शुरुआत 1989 के भागलपुर दंगे के बाद 1990 में समाज में व्याप्त आपसी सन्नाटा को समाप्त करने और अपसंस्कृति के खिलाफ मुहिम के तौर पर शुरू किया गया था. शहर के दर्जनों सांस्कृतिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर इस मेला को व्यापक मेला बना दिया. स्मार्ट सिटी के नाम पर सैंडिस कंपाउंड में मेला आयोजन को रोक दिया गया. फलस्वरूप संस्कृतिकर्मियों ने इसे कला केंद्र भागलपुर में करना आरंभ किया है. गौतम कुमार ने कहा कि इस वर्ष भी नववर्ष सांस्कृतिक मेला का आयोजन कला केंद्र लाजपत पार्क के नजदीक किया जायेगा. बैठक में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला 2026 का संयोजक राहुल को एवं सह संयोजक राजेश कुमार झा को चुना गया. गौतम कुमार ने कहा कि समाज में नशा का प्रयोग बढ़ता जा रहा है इसलिए मेला में नशा के खिलाफ भी अभियान चलाये जाने की जरूरत है. 31 दिसंबर 2025 को वर्षांत समारोह और एक जनवरी 2026 को नव वर्ष सांस्कृतिक मेला का आयोजन होगा. वर्षांत पर भारतीय संस्कृति की आवश्यकता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा. इप्टा के संजीव कुमार दीपू ने नगर प्रशासन पर इस सांस्कृतिक धरोहर को कमजोर करने का आरोप लगाया और मांग की कि पुनः सैंडिस कंपाउंड में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला का आयोजन करने की अनुमति दी जाये. रंग ग्राम के सुनील कुमार एवं कपिल देव मंडल ने नव वर्ष संस्कृतिक मेला को कला केंद्र में आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि अभी हम संस्कृतिकर्मियों को कला केंद्र और लाजपत पार्क के आसपास सांस्कृतिक वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए. नव वर्ष सांस्कृतिक मेला 2026 में परिधि, आलय, इप्टा, अंजुमन बाग ओ बहार, रंग ग्राम, एकता नाट्य मंच, कलाकेंद्र, जनप्रिय, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे. बैठक में मृदुला सिंह, डॉ अलका सिंह, डॉ सुनील अग्रवाल, संजीव कुमार दीपू, गौतम कुमार, अर्जुन शर्मा, कपिल देव रंग, श्वेता कुमारी, रश्मि झा, सरिता कुमारी, ललन, स्मृति, श्रेया, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel