सुलतानगंज-अगुवानी के बीच निर्माणाधीन गंगा पुल का निरीक्षण गुरुवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के चेयरमैन शीर्षत कपिल अशोक ने किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुलतानगंज के पाया संख्या पांच में पहुंच कर कई जानकारी ली. साथ में एमडी व कार्यपालक अभियंता सहित संबंधित अभियंता व अधिकारी मौजूद थे. चेयरमैन गंगा पुल के काम को तेज गति से कर समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बताया कि गंगा पुल निर्माण की नयी डेडलाइन 31 मार्च 2026 निर्धारित की गयी है.
पहले मार्च 2025 तक इस पुल को बन कर तैयार किया जाना था. शीर्षत कपिल अशोक ने हर चीज को बारीकी से देखा व संबंधित अभियंता व अधिकारी से कई जानकारियां ली. उन्होंने सुलतानगंज से खगड़िया तक निर्माण कार्य का जायजा लिया.सुलतानगंज घाट पर उन्होंने स्थलीय समीक्षा की. बताया कि यह पुल भागलपुर के सुलतानगंज को खगड़िया के अगुवानी से जोड़ेगा. जिससे दोनों जिलों के बीच की 90 किमी की दूरी घट कर मात्र 30 किमी रह जायेगी. यह उत्तर बिहार को झारखंड और बंगाल से जोड़ने में भी अहम होगा.
1,710 करोड़ से बनने वाले पुल के चालू होने का है इंतजारसुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने विगत दिनों सीएम से मिलकर बंद काम को चालू करने की मांग की थी. विधायक ने बताया कि पुल का काम चालू हो गया है. तय समय में पुल बनाने को लेकर सीएम ने निर्देशित भी किया है. बता दें 1,710 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को अगले 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निरीक्षण के मौके पर अधिकारियों तथा इंजीनियरों की टीम मौजूद थी.कहलगांव में तीसरे दिन भी लगा चार घंटे जाम
एनएच-80 पर कहलगांव से त्रिमुहन और एकचारी तक गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी भीषण जाम लगा रहा. सुबह 10 बजे शुरू हुआ जाम दोपहर 2 बजे के बाद धीरे-धीरे खुला. करीब चार घंटे तक गाड़ियां रेंगती रहीं. स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे. बच्चे दो से तीन घंटे देर से घर पहुंचे. भूख, प्यास और उमस भरी गर्मी में बच्चों की हालत खराब हो गयी. परिजन बच्चों के समय पर घर न पहुंचने से परेशान दिखे. छोटे वाहन चालकों और यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. कड़ी धूप और उमस में लोग बेहाल हो गये. लोगों ने बताया कि नहर पुल के पास गाड़ियों की तीन लाइन बन गयी थीं. पुल को सड़क निर्माण में लगी कंपनी ने काट कर अधूरा छोड़ दिया है. इस कारण एकचारी त्रिमुहन से ऐश डाइक जाने वाले रास्ते पकड़तल्ला तक लगातार जाम लग रहा है. कहलगांव एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने बताया कि कहलगांव और रसलपुर थाना को सख्त निर्देश दिया गया है कि जाम न लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

