18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. पीजी होम साइंस विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार 24 से

टीएमबीयू के पीजी होम साइंस विभाग में भारतीय पोषण संघ भागलपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में 24-25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा

भागलपुरटीएमबीयू के पीजी होम साइंस विभाग में भारतीय पोषण संघ भागलपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में 24-25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

सेमिनार के प्रधान संरक्षक टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल हैं. जबकि भागलपुर चैप्टर भारतीय पोषण संघ के समन्वयक छपरा विवि के पूर्व कुलपति प्रो फारुक अली संरक्षक हैं. वहीं, विभाग की हेड डॉ शेफाली सेमिनार की संयोजक हैं. भागलपुर चैप्टर एनएसआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ दीपक कुमार दिनकर सेमिनार के आयोजन सचिव हैं. रिसर्च स्कॉलर ज्योति प्रकाश सेमिनार की कोऑर्डिनेटर और ऑफिस सेक्रेटरी हैं. मीडिया प्रभारी का जिम्मा शोधार्थी राजकुमार सिंह को दिया गया है.

शिक्षकों को प्रमोशन देने की मांग, कुलपति को दिया आवेदन

भागलपुरटीएमबीयू में पिछले दिनों कुछ शिक्षकों को प्रमोशन मिला था, अब बचे शिक्षकों को प्रमोशन देने की मांग शुरू हो गयी है. इसे लेकर यूडीटीए के सचिव विवेक कुमार हिन्द, रवि शंकर चौधरी, अमिताभ चक्रवर्ती व बद्रीनाथ झा ने कुलपति प्रो जवाहर लाल को आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि बैच 1996 व 2003 के वर्षों से सह प्राध्यापक व प्राध्यापक का प्रमोशन की प्रक्रिया लंबित है.

नवंबर 2024 को शिक्षकों के आमरण अनशन के बाद हुए लिखित समझौते में कुलपति ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया था कि तीन माह में सारे शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूर्ण कर ली जायेगी, लेकिन तीन माह बाद भी मामला अधर में है. ऐसे में प्रमोशन की अर्हता रखने वाले शिक्षकों की प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द पूरा की जाये. आवेदन में कहा कि साथ ही पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया को भी अविलंब पूरा किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें