= अकबरनगर के खैरेहिया हाईस्कूल के समीप की घटना= टीएमबीयू के थे संघर्षशील नेता
प्रतिनिधि, अकबरनगर
अंग क्रांति सेवा के राष्ट्रीय संयोजक सह टीएमबीयू भागलपुर के चर्चित नेता शिशिर रंजन सिंह का गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना अकबरनगर थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर खैरेहिया हाईस्कूल के पास हुआ. मृतक 30 वर्षीय शिशिर रंजन सिंह खैरेहिया निवासी संजय सिंह का बड़ा पुत्र था. प्रत्यक्षदर्शी संबीत कुमार ने बताया कि अकबरनगर की ओर से एक बड़ा ट्रक आ रहा था. शिशिर रंजन सिंह अपनी बाइक पर दो सहयोगी के साथ गांव की तरफ जा रहे थे. खैरेहिया हाईस्कूल के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे शिशिर रंजन सिंह का माथा ट्रक से टकरा गया. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर वह गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि अस्पताल जाने के क्रम में परबत्ती के पास उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि बाइक पर जो दो सहयोगी था वह सही सलामत है. जानकारी मिलते ही अकबरनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है