संवाददाता, भागलपुर
सफली युवा क्लब, सराय भागलपुर में मेजर ध्यानचंद खेल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिताओं में बोरा रेस, लंबी दौड़, बैलून रेस और जलेबी रेस शामिल था. बोरा रेस में रिमझिम कुमारी प्रथम और अनमोल द्वितीय रहे. लंबी दौड़ में नताशा कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय. बैलून रेस में अनमोल प्रथम, अंकिता द्वितीय, जलेबी रेस में आदित्य प्रथम और निधि द्वितीय. लकी कुमारी व गुलअफशा परवीन ने आयोजन में योगदान दिया.क्लब अध्यक्ष डॉ फारूक अली ने मेजर ध्यानचंद की देशभक्ति व खेल प्रेम को याद करते हुए बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

