14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में युवक की हत्या, सुबह शव मिलने के बाद फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के भागलपुर में एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसका शव बरामद होने पर सनसनी फैली है.

Bihar News: भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित हबीबपुर मोहल्ले में एक परती जमीन पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद गया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. शव मिलने की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान इलाके के ही रहने वाले इमरान ख्वाजा के रूप में की गयी है. वहीं शव मिलने की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे.

रात में घर से निकला, सुबह शव बरामद

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोमवार रात ही इमरान कुछ काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद सुबह उसका शव मिला है. इमरान के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं. बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हत्या की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

इधर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एफएसएल को बुलाकर घनटनास्थल की जांच कराई गई. मामले में वरीय अधिकारियों के स्तर पर अब तक कोई बयान नहीं आया है. मामले में आपसी रंजिश या पैसों के लेन देन विवाद को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में भीषण लू को लेकर किया गया अलर्ट, जानिए अगले 15 दिनों तक गर्मी का सितम कैसा रहेगा…

नाथनगर में हत्या के आरोपित ने किया सरेंडर

एक अलग मामले में नाथनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर दियारा में नाव पर सवार मनोज कुमार मंडल उर्फ खंतर मंडल की विगत 27 मार्च को हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के बेटे नीतीश कुमार के आवेदन के आधार पर अरूण मंडल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद से ही फरार आरोपित अरूण मंडल ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होकर आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर घोघा थाना में विगत वर्ष 2022 में दर्ज गृहभेदन के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त प्रीतम कुमार की ओर से लगायी गयी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel