– मृतक की मां ने पुत्र के ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
संवाददाता, भागलपुर
नवगछिया के नारायणपुर नवटोलिया वार्ड 13 निवासी होमगार्ड के जवान विवेकानंद चौधरी के पुत्र छोटू कुमार उर्फ आनंद की जहर खाने से हुई मौत मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की मां रिंकू देवी ने मृतक की पत्नी समेत उसके परिवार वालों कीर्ति झा, प्रकाश झा, वंदना कुमारी को नामजद किया है. रिंकू देवी ने मृतक की पत्नी पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है. रिंकू देवी ने कहा है कि अक्सर उसके पुत्र से झगड़ा किया जाता था. इसी कारण से खाने में जहर डाल कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस को रिंकू देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र अपने ससुराल नवगछिया स्थित राजेंद्र कॉलोनी गया था.राजेंद्र कॉलोनी में छोटू की मौत हो जाने की बात पत्नी ने फोन कर बताया
मृतक की मां ने बताया है कि एकाएक छोटू की पत्नी ने फोन किया और कहा कि आपका लड़का यहां मर गया है, इसे ले जाइये. जिसके बाद वे लोग भागे-भागे नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी पहुंचे. उसे तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जेएलएनएमसीएच में जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. युवक की मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

