विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को इलाज के लिए पटना के आइजीआइएमएस भेजा गया है. शुक्रवार की सुबह मुन्ना शुक्ला को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के लिए भेजा गया. जानकारी मिली है कि एक मामले में पेशी पटना के न्यायालय में होनी थी. मालूम हो कि डीएम के आदेश पर जेएलएनएमसीएच के चिकित्सकों की एक टोली द्वारा मुन्ना शुक्ला का इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान यहां के चिकित्सकों ने पटना के आइजीआइएमएस में इलाज कराने की सलाह दी थी. इसी करण पटना के लिए रवाना किया गया. जानकारी मिली है कि मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने पिछले दिनों पति का समुचित इलाज कराने का आग्रह किया गया था, जिसके बाद डीएम के आदेश पर जेएलएनएमसीएच में इलाज की व्यवस्था की गयी थी. शुक्रवार को पहले न्यायालय में मुन्ना शुक्ला की पेशी हुई फिर उन्हें आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है. विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार झा ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने आइजीआइएमएस जाने का सलाह दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

