13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. फुटबॉल महिला वर्ग में मुंगेर व पुरुष वर्ग में रानीपुर विजयी

कहलगांव प्रखंड अंतर्गत आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर संपन्न हुआ

कहलगांव प्रखंड अंतर्गत आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा ने की. महिला वर्ग का उद्घाटन मैच वूमेन क्लब मुंगेर और पिंकी गर्ल्स स्टार भागलपुर के बीच हुआ, जिसमें वूमेन क्लब मुंगेर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की. वहीं पुरुष वर्ग में एनएनएफसी कारीघाटी खरगपुर और एफसी एलेवेन स्टार रानीपुर के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें रानीपुर की टीम ने 2-1 से विजय हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया. मैच के निर्णायक रेफरी शंकर कुमार एवं संजय मुर्मू रहे, जबकि लाइंसमैन की भूमिका पंकज कुमार और अजय सोरेन ने निभाई. गोल जज का दायित्व सुमन कुमार सिन्हा एवं संजय कुमार ने संभाला. मैच की कमेंट्री रामानंद रंजन, शिवशंकर सोरेन एवं शिवेंद्र कुमार ‘ललन’ द्वारा की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीरपैंती विधानसभा के विधायक मुरारी पासवान रहे. पूर्व विधायक महगामा राजेश रंजन, बिपिन बिहारी सिंह, ज्वाला प्रसाद सिन्हा, पूर्व मुखिया अमर कुमार तथा पंचायत समिति सदस्य हिमांशु सिन्हा उपस्थित रहे. मैच का शुभारंभ स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम की धर्मपत्नी पुष्पा राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके पश्चात पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रगान हुआ. बुधवार को पहला मैच एएफसी चांदचक बनाम एसटी ब्रदर्स तिलकामांझी भागलपुर तथा दूसरा मैच एफसी तिनपहाड़ झारखंड और एफसी ब्लैक डायमंड महगामा के बीच खेला जाएगा. साथ ही टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel