– गोसाईंदासपुर पंचायत की घटना, मारपीट में आधा दर्जन जख्मी
प्रतिनिधि, नाथनगर
प्रखंड के गोसाईंदासपुर पंचायत में शनिवार को जमीन विवाद का पंचायती करने गये मुखिया पिंकी देवी के पति सच्चिदानंद शर्मा उर्फ सच्चो मंडल को एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया. उनकी आंखों में मिर्च पाउडर भी झोंक दिया. घटना के बाद पंचायती के दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद दर्जनों मुखिया समर्थक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर नाथनगर थाना पहुंच गये. वहां पुलिस ने उनलोगों की बात सुनी और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस किया.आठ फीट रास्ते को लेकर उपजा विवाद
घटना के बाबत सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि सुबह दो गोतिया के बीच आठ फीट जमीन को लेकर रास्ता का विवाद चल रहा था. इसमें मारपीट भी हुई थी, जिसका थाना स्तर पर समाधान करा दिया गया था. छत्तीस पोद्दार ने गोतिया की जमीन को दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर गलत ढंग से रजिस्ट्री करा लिया. मामले का पंचायत करने वो उक्त स्थल पर पहुंचे थे. जहां छत्तीस पोद्दार और उनके घर की महिलाओं ने उन पर लाठी चला दिया. जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश भड़क गया. गांव के लोग एकजुट होकर भड़क गये. तनाव बढ़ता देख उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया.थाना में दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर पुलिस ने किया वापस
छत्तीस पोद्दार को पुलिस थाना लेकर चली गयी और दूसरे पक्ष को भी थाना बुलाया. जैसे ही मुखिया पति सच्चिदानंद शर्मा थाना जाने को तैयार हुए, पूरा गांव उनके साथ हो गया. करीब सौ की संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष थाना पहुंच गये. पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आवेदन देने को कहा. मुखिया पति के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और अपने-अपने घर लौटे. वहीं, थाना स्तर पर निर्णय हुआ कि जो जमीन विवाद है उसे सीओ निपटाएंगे. साथ ही छत्तीस पोद्दार को किसी आम आदमी का रास्ता बंद नहीं करने को कहा गया. उधर, मारपीट में नेहा कुमारी, विनोद कुमार, फूल कुमारी, साधना देवी, अमरदीप पोद्दार, अरविंद पोद्दार आदि घायल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है