12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सांसद अजय मंडल रखैल लेकर घूमते हैं : गोपाल मंडल

नीतीश कुमार के चेहते व बड़बोले गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की.

नीतीश कुमार के चेहते व बड़बोले गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की. उन्होंने जदयू की महिला नेत्री को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. विधायक कटाव पीड़ितों से मिलने रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण ज्ञानीदास टोला गये थे. पत्रकार के समक्ष दिये बयान में विधायक ने कहा कि सांसद अजय मंडल रखैल लेकर घूमते हैं. महिला नेत्री को उम्मीदवार बनाने का प्रलोभन देकर उससे काम करवाते हैं. वहीं घूम-घूम कर फोटो खिचंती है. सांसद कोई काम नहीं करते हैं. घर में सोये रहते हैं. सांसद केंद्र सरकार में यदि ठीक से अपनी बात रखते, तो आज तिनटंगा दियारा के ज्ञानीदास टोला नहीं कटता. हमारे सीएम नीतीश कुमार ने अपना बहुमत बढ़ाने के लिए अजय मंडल को दो बार टिकट देकर सांसद बनाया. अजय मंडल क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं. गंगा नदी के भीषण कटाव में जिन लोगों का घर कट गया है. उसने दो दिन से खाना नहीं खाया है. उसके खाने के लिए सामुदायिक किचन आरंभ कर दिया गया है. भागलपुर जिला में जल संसाधन विभाग का व्यवस्था लचर है. वह लोग लूटने का काम करते हैं. कटाव निरोधी कार्य समय पर करते ही नहीं है. कटाव निराेधी कार्य जब जल स्तर चैत बैसाख में नीचे चला जाता है तब करनी चाहिए. 40 फीट गड्ढा खोद कर जीओ बैग लगाया जायेगा, तो कटेगा ही नहीं. जल स्तर ऊपर होने के पश्चात कटाव निरोधी कार्य किया जाता है. सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि विधायक के अमर्यादिन बयान की निंदा करता हूं. विधायक के बयान के विरोध में न्यायालय की शरण में जाऊंगा.

डूबने से बच्ची की मौत, एक व्यक्ति लापता

पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपुर माधोपुर में एक बच्ची आशियाना खातून(नौ) की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरी ओर बाखरपुर गांव से बाहर बाढ़ ग्रस्त इलाके में राजेंद्र रविदास लापता हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि शायद पानी में वह डूब गये होंगे. खोज अभियान चला कर उन्हें ढूंढा जा रहा है. पीरपैंती सीओ मनोहर कुमार ने लोगों से अपील की है कि अपने छोटे बच्चों पर वह नजर रखें कि बच्चा कहीं पानी की तरफ न जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel